छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने ग्राम नागाडबरा में घर में आग लगने से एक ही परिवार के 03 सदस्यों के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का दिया आश्वासनरायपुर, 15 जनवरी 2024/उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा में कल देर रात्रि घर में आग लगने से पति, पत्नी व उनके 12 वर्षीय पुत्र के निधन होने पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने पूरी घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधीक्षक से ली। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम की बारिकी से जांच करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा आज ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा पहुंचकर पीड़ित परिवार जनों से भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की और घटना की पूरी जानकारी प्राप्त कर परिवारजनों को हर संभव मदद करने आश्वस्त किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के निर्देश के बाद कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव संयुक्त रूप से घटना स्थल ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित ग्राम नागाडबरा पहंुचे और घटना की बारिकी से जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button