निजत अभियान के तहत् तखतपुर पुलिस की कार्यवाही.
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240114-WA0007-780x470.jpg)
भूपेंद्र साहू ब्यूरो चीफ 96 91 444 583
बिलासपुर/तखतपुर
अवैध मादक पदार्थ गांजा का पेड़ लगाने वाला आरोपी तखतपुर पुलिस के गिरफ्त में, आरोपी के कब्जे 450g मादक पदार्थ गांजा के पेड़ को किया गया जप्त, आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
आरोपी – संतोष रजक पिता मिलाप राम उम्र 42 साल निवासी टिकरीपारा तखतपुर*
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गांजा बिकी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ गाँजा का पेड़ लगाकर गाँजा का व्यवसाय कर रहा है। उक्त सूचना से अनुविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी तखतपुर ठाकुर गौरव सिंह के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया संतोष रजक पिता मिलाप राम उम्र 42 साल निवासी टिकरीपारा तखतपुर बताया। जिसका तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा का पेड़ जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया ।