जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में व्यापक प्रथम व सुदीक्षा को द्वितीय स्थान
जिला स्तरीय भाषण स्पर्धा में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने दिया सुझाव
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में व्यापक प्रथम व सुदीक्षा को द्वितीय स्थान
जिला स्तरीय भाषण स्पर्धा में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने दिया सुझाव
दुर्ग:- नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित भारत अभियान अंतर्गत दुर्ग साइंस कॉलेज के टैगोर हॉल में जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के मार्गदर्शन में माय भारत विकसित भारत @2047 विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साइंस कॉलेज दुर्ग प्राचार्य डॉ. एम. ए.सिद्दकी रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में साइंस कॉलेज दुर्ग के प्रभारी प्राचार्य डॉ एस एन झा, विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉ अभिनेस सुराना एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी व विकसित भारत नोडल अधिकारी प्रो जैनेन्द्र कुमार दीवान विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में नेहरू युवा केन्द्र संगठन राज्य प्रशिक्षक एवं जिला सलाहकार सदस्य जितेंद्र सोनी, साइंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. निगार अहमद तथा जीडी रुंगटा कॉलेज भिलाई के सहायक प्राध्यापक एवं विकसित भारत नोडल अधिकारी आदित्य भारद्वाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे युवाओं के कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास का माध्यम बताया। साथ ही आजादी के 100वें वर्ष तक विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं निरंतर आगे बढ़ते रहने इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभागिता लेते रहने की प्रेरणा दी।
जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे व्यापक तिवारी प्रथम, सुदीक्षा तिवारी द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्रेरणा शर्मा ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एमटीएस आशीष, एनवाईवी आकांक्षा, मृदुल निर्मल, मोरध्वज, तोषण, निमिश, सुशील, योगेश, आदिल, संघर्ष युवा संगठन सहित सांइस कॉलेज दुर्ग एनएसएस स्वयंसेवक व नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।