छत्तीसगढ़

खैरझिटी उप-स्वास्थ्य केंद्र के तीन कर्मचारी निलंबित, स्वास्थ्य कार्यकर्ता का वेतन रोका

 

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- कलेक्टोरेट सभा कक्ष में शुक्रवार को स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई। समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने खैरझिटी उप-स्वास्थ्य केंद्र के 3 कर्मियों को मुख्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं पंडरिया ब्लॉक के रूख्मीदादर के पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को मुख्यालय में नहीं रहने के कारण वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके कार्य में सुधार नहीं होने पर निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नेत्र रोग से संबंधित मरीजों की जानकारी नोडल अधिकारी व नेत्र सहायक से ली। उन्होंने नेत्र रोग मरीजों का सत्यापन कर जिला अस्पताल में रिपोर्ट भेजने निर्देशित किया है। ताकि मेडिकल ऑफिसर मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन कर सके। संस्थागत प्रसव में मृत्यु दर के संबंध में भी जानकारी ली गई।

लोहारा बीएमओ को नोटिस: बैठक में कलेक्टर ने अस्पतालों में गीजर लगाने कहा है, ताकि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान समस्या न हो। उन्होंने एनआरसी, आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ली। कार्य में लापरवाही बरतने पर सहसपुर लोहारा बीएमओ को शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देश दिया है।

मीटिंग में उपस्थित स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी।

नवंबर माह में कराएंगे 501 जोड़ों का सामूहिक विवाह

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए इंद्रधनुष अभियान योजना के तहत सभी बच्चों के टीकाकरण के निर्देश दिए हैं। साथ ही 15 से 49 वर्ष के महिलाओं में खून की कमी की जांच कर जानकारी तैयार करने कहा है, ताकि उनका उपचार किया जा सके। नवंबर माह में भोरमदेव मंदिर परिसर में 501 जोड़ों का सामूहिक कराने का लक्ष्य है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button