Uncategorized

कार्य में गड़बड़ी को रोकने के लिए ग्रामीणों के आगे आने के बाद भी अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़  मस्तूरी- जनपद पंचायत में निर्माण कार्य में गड़बड़ी को रोकने के लिए ग्रामीणों के आगे आने के बाद भी अधिकारी इन पर कार्रवाई नहीं करते हैं। यहां तक की सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी की शिकायत के बाद अनदेखी की जा रही है। ग्राम कर्रा में छह इंच की जगह दो-दो इंच की सीसी सड़क बनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। मामले में सीईओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात की है।

जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मस्तूरी के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। ब्लाक में शौचालय निर्माण,प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण और अब पंचायत के विकास कार्यों में सेंध लगाया जाने का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कर्रा के दैहानपारा में सीसी रोड कर निर्माण किया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों को यह किस मद की राशि से निर्माण हो रहा इसकी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में स्टीमेट की भी अनदेखी की जा रही है। शासन की योजना के तहत वार्ड क्रमांक 20 में निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि उक्त निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी के द्वारा मनमानी की की जा रही है। गांव के लोगों ने बताया निर्धारित मात्रा में मटेरियल का उपयोग नहीं किया जा रहा है। वहीं सीमेंट भी कम मात्रा में डाला जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने की बात निर्माण एजेंसी से की गई थी। इसके बाद भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। सीसी रोड का निर्माण मात्र दो से तीन इंच ही किया जा रहा है। इससे सीसी रोड की गुणवत्ता का आंकलन किया जा सकता है। निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मांग कि है कि उक्त निर्माण कार्य रोकवाकर कर नये सिरे से जांच कराई जाए।

पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य की उन्हें किसी प्रकार से जानकारी नहीं है। इस संबंध में अधिकारी ही बता सकते हैं।

 ललिता ध्रुव,सरपंच

अगर सीसी सड़क निर्माण में किसी प्रकार की नियमों के अनुसार नहीं की गई है। तो जांच कर कार्रवार्अ की जाएगी।

 अजय पटेल, सीईओ मस्तूरी

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button