नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने धर दबोचा
सरकारी नौकरी के लिए बेरोजगार युवक लाखों रुपये की जमा पूंजी दे दे रहे हैं। ताजा मामला दुर्ग ज़िले के सुपेला थाना क्षेत्र से सामने आया है। सब इंस्पेक्टर की नौकरी के नाम पर दो लोगों दस-दस लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने विष्णु सोरेन पर धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी के द्वारा अब तक 15 से 20 लोगों के साथ धोखाधड़ी किया है।
पुरानी भिलाई के ग्राम रिंगनी नारधा निवासी रेवा राम ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी विष्णु सोरेन के द्वारा उप निरीक्षक भर्ती में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी की है। सुपेला पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।एसएसपी रामगोपाल गर्ग द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वालों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अपराध दर्ज होते ही सुपेला पुलिस आरोपी की खोजबीन में लग गई। इसी दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी विष्णु सोरेन को रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने रेवा राम (भूतपूर्व सैनिक) के आलावा उसके मित्र हेमंत हिरवानी, देवेन्द्र कुमार साहू तथा नवदीप कोसे सभी भूतपूर्व सैनिकों को अपने आपको पुलिस के खुफिया विभाग में नौकरी करना बताया था और सभी लोगों से 10 से 12 लाख रूपये में उप निरीक्षक भर्ती में नौकरी लगाने की बात कही थी। आरोपी पुलिस में एसआई की नौकरी लगाने कुल 12 लाख रूपये लिया था। जब इनकी नौकरी नहीं लगी तो आरोपी ने टालमटोल शुरू कर दी।गौरतलब हो कि आरोपी विष्णु सोरेन पुलिस विभाग में बर्खास्त आरक्षक है। आरोपी के द्वारा अब तक कुल 15-20 से भी अधिक लोगो को ठगी करने की जानकारी मिली है। पूर्व में भी आरोपी के विरूद्ध नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने करने का मामला थाना कुरूद जिला धमतरी में दर्ज है। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।