खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

स्टेशन मरोदा में विधायक ललित चंद्राकर का किया गया स्वागत व अभिनंदन उत्साहित समर्थकों ने 98 किलो लड्डुओं से तौला

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर का स्टेशन मरोदा में  मंगलवार को स्वागत व अभिनंदनकर लड्डुओं से तौला गया। इसके बाद इन लड्डुओं को स्टेशन मरोदा क्षेत्र के लोगों में बांट दिया गया। कार्यकर्ताओं व समर्थकों का इस प्रकार का अभिनंदन देख विधायक चंद्राकर अभीभूत हुए। विधायक बनने के बाद विधायक ललित चंद्राकर पहली बार स्टेशन मरोदा क्षेत्र में पहुंचे। मंगलवार को जैसे ही वे क्षेत्र में दाखिल हुए वैसे ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस दौरान समर्थक इतने उत्साहित दिखे कि सभी ने मिलकर उन्हें लड्डुओं से तौल दिया। कुल 98 किलो लड्डुओं से उन्हें तौला गया और सभी लड्डू बांट दिए गए। यही नहीं अभिनंदन समारोह में विधायक ललित चंद्राकर को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। समर्थकों के स्वागत से अभीभूत विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में उनकी यह जीत अकेले उनकी नहीं है। क्षेत्र के समर्पित कार्यकर्ताओं व माता बहनों की है। उन्होंने कहा कि जिस वादे के साथ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है उन सभी वादों को पूरा किया जाएगा। प्रदेश में सुशासन होगा और लोगों की किसी भी समस्या का समाधान करने सातों दिन व 24 घंटे उपलब्ध रहुंगा। इस अवसर पर रिसाली मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, सांसद प्रतिनिधि दीपक (पप्पू ) चंद्राकर, आयोजक अनिल राय, राजूराम, पुरेन्द्र साहू, महामंत्री राजु जंघेल, दशरथ साहू, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, पार्षद ममता नवीन सिन्हा, सविता धवज, विक्की चंद्राकर, पद्मश्री डॉ आरएस बारले, राजुलाल नेताम, नरेन्द्र निर्मलकर, प्रवीण सिंह राजपूत, राजेश यादव, हरि श्याम तिवारी, बलिराम यादव, संतोष देवांगन, राज किशोर सिंह, श्रवण गुप्ता, चन्दन सिंह विद्या देवी, चिंता देवी, झारा दलाई, संतोष पाण्डेय, रंजन सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समस्त स्टेशन मरोदा वासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button