देश दुनिया

नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय, जमकर गिरेंगे ओले, होगी बारिश, यूपी के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। पहाड़ों पर एक तरफ बर्फबारी हो रही है तो इसका असर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। गिरते तापमान ने लोगों को अलाव का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं, घने कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है।मेघ गर्जन के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो, आज यानी 9 जनवरी को प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत कई जिलों में को बारिश का अनुमान जताया है। इसके साथ ही, मेघ गर्जन और बिजली गिरने के भी आसार हैं। इस दौरान करीब आठ-दस किलोमीटर की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही प्रदेश में बारिश के बाद ठंड का प्रकोप और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। बीते 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में बारिश हुई।इन जिलों में अलर्ट जारी
यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया और आसपास के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, यूपी के 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button