छत्तीसगढ़

सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त पदों के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित

कवर्धा, 09 जनवरी 2023। जिला खनिज संस्थान न्यास मद से पशुधन विकास विभाग में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के रिक्त पदों में से 07 पदों पर 06 माह के लिए मासिक मानदेय आधार पर अस्थायी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर, पात्र उम्मीद्वारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। जिसके फलस्वरूप प्राप्त 83 आवेदनों के निरीक्षण एवं परीक्षण उपरांत पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदनों की सूची जिले के वेबसाइट ूूणूंंतकींण्हवअण्पद पर अपलोड कर, कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है।
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि सूची का अवलोकन कर, जिस किसी भी आवेदनकर्ता को पात्र, अपात्र, अमान्य आवेदनों के संबंध में आपत्ति हो, वे आवेदक 18 जनवरी 2024 शाम 05ः30 बजे तक अपना दावा आपत्ति एवं त्रुटि सुधार के लिए अभ्यावेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक अथवा ई-मेल आई.डी. ककअेंइप/हउंपसण्बवउ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में जानकारी के साथ एवं आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि पश्चात् प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति, त्रुटि सुधार अभ्यावेदन मान्य नही किए जांएगे।

Related Articles

Back to top button