छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सस्ते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानिए अपने शहर का हाल

साल 2024 की शुरुआत हो गई है। आज 6 जनवरी, शनिवार का दिन है।देश की सरकारी तेल कंपनियों द्वारा सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप टंकी फूल कराने की सोच रहे हैं तो एक बार पेट्रोल-डीजल के दाम के बारे में जरूर जान लें। बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतें में बढ़ोतरी देखी गई है। ब्रेंट क्रू़ड 78.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इसका कोई बड़ा असर देखने को नहीं मिल रहा है।देश के तचीन ऐसे राज्य है, जहां आज पेट्रोल-डीजल के दाम सस्ते हुए हैं, जिसमें आंध्रा प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा शामिल है। वहीं, राजस्थान, पंजाब और तमिलनाडु में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Back to top button