Uncategorized

फोरलेन पर खड़ी ट्रक से भिड़ी तेज रफ्तार हाईवा, चालक गंभीर

हाईवा चालक तीन घंटे तक फंसा रहा चेसिस में, हालत गंभीर

खुर्सीपार पुलिस व 112 की टीम ने निकाला चालक को

भिलाई। फोरलेन पर डबरा पारा चैक के पास बुधवार को सुबह एक तेज रफ्तार हाईवा खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाईवा के परखच्चे उड़ गए। वहीं चेसिस में फंसे हाईवा चालक को लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। गंभीर स्थिति को देखते हुए चालक को मेकाहारा रायपुर भेजा गया। खबर लिखे जाने तक चालक का मेकाहारा में इलाज चल रहा था। वहीं हादसे के बाद फोरलेन पर लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा।खुर्सीपार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुर्सीपार गुरुद्वारा, डबरा पारा के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा खड़ी ट्रक से जा भिड़ी। भयानक सड़क हादसे में हाइवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवे और खड़ी ट्रक में भिड़ंत के बाद हाइवा चालक चेचिस में लगभग तीन घंटे तक फंसा हुआ था। हादसे के बाद परखच्चे उड़ चुके हाइवा की बॉडी काटकर तीन घंटे बाद गंभीर रूप से घायल ड्रायवर को निकाला गया। दोनों गाडियों की भिड़त से नेशनल हाइवे में जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर खुर्सीपार थाना और 112 के जवान पहुंच गए। क्रेन की मदद से दोनों मालवाहकों को सड़क किनारे लगाया गया। तब जाकर नेशनल हाइवे के जाम से लोगों को राहत मिली।

Related Articles

Back to top button