Uncategorized

नपाध्यक्ष को कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई। कर्मचारी संघ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा 08 सूची मांग मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को सौंपा गया जिसमें सन् 2008 में नियमित हुए कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की कृपा करेंगे। पूर्व नियमित कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाये। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी व गरम कोट दिये जाये। पालिका द्वारा कर्मचारियों का वेतन एक निष्चित तिथि को प्रदान करने की कृपा करेंगे।  कर्मचारी संघ हेतु पालिका परिवार में भवन निर्माण करने की कृपा करेंगे। ए.सी.सी. कालोनी में पालिका कर्मचारियों को आवास गृह प्रदान करने की कृपा करेंगे । पंप सहायक एवं पंप अटेंडेंट के वेतन विसंगति दुर करने की कृपा करेंगे । कर्मचारियों का उपस्थिति निश्ठा द्वारा किया जाता है।

जिससे नेटवर्क नहीं होने से अपसेंट हो जाता है । अत: निष्ठा में उपस्थिति बंद किया जावे का मांग किया गया ।  प्रतिनिधि मण्डल में  नीलकंठ वर्मा (कर्मचारी संघ अध्यक्ष), केदार बंछोर (कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष), डोमार बंछोर (मंदिर समिति अध्यक्ष), दुर्गेश गुप्ता (प्रदेष कोशाध्यक्ष), भानु चौहान, नितिन श्रीवास, रामू देवांगन, हेमंत वर्मा, पुनीत वर्मा, मोहन वर्मा, पुरुशोत्तम सोनी, सोनूराम देवांगन, जयंत साहू, प्रकाश मानिकपुरी,श्याम रतन पटेल, दशरथ वर्मा, सेनकुमार सोनवानी, रमाशंकर, जोहत्री बाई, उपस्थित थे। उक्त जानकारी अध्यक्ष नीलकंठ वर्मा ने दी ।

Related Articles

Back to top button