छत्तीसगढ़

सिविल लाइन पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी के विरुद्ध की गई जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
सिविल लाइन पुलिस द्वारा सट्टा पट्टी के विरुद्ध की गई छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही। आरोपी प्रेमलाल छात्रे के विरुद्ध पूर्व में सट्टा पट्टी के ही कुल 12 प्रकरण है दर्ज। आरोपी के कब्जे से तीन नग कोरे कागज में लिखा सट्टा पट्टी पचीं, नगदी रकम 1995 रूपये, एवम एक नग डाटपेन किया गया जप्त।
आरोपी – प्रेम लाल छात्रे पिता कार्तिक राम उम्र 40 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभांठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।

जानिए मामले की पूरी जानकारी,,,
27/12/2023 को मुखबीर से थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य को सूचना मिला कि एक व्यक्ति देवकीनंदन चौक के पास रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को अवगत कराया गया जिनके सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिए।
निर्देश के पालन में शअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन संदीप पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य द्वारा सहायक उपनिरीक्षक राजेशधर दीवान के साथ आरक्षक देवेन्द्र दुबे, एवं राजेश नांरग को सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु भेजा गया।
जहां पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़े जिसका नाम पता प्रेम लाल छात्रे पिता कार्तिक राम उम्र 40 वर्ष निवासी मिनीबस्ती जरहाभांठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का होना बताया।
पूछताछ पर जुर्म स्वीकार किया, जिसके कब्जे से तीन नग कोरे कागज में सट्टा पट्टी लिखा पचीं, नगदी रकम 1995 रूपये, एक नग डाटपेन मिला जिसे विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपी प्रेम लाल छात्रे के विरुद्ध धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेधj अधिनियम 2022 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button