प्रधानमंत्री का लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद। अफसरों और ग्रामीणों ने भी देखा जीवंत प्रसारण।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कलेक्टर अवनीश शरण सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने एनआईसी कक्ष से जुड़कर संवाद कार्यक्रम का अवलोकन किया। जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रही मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से भी प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण सुना गया। ग्रामीणों ने शिविरों में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्साह के साथ प्रधानमंत्री जी के संवाद एवं संदेश को सुना और इसे काफी उपयोगी एवं प्रेरणास्पद बताया।
मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी से हमें बहुत लाभ मिल रहा है। योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारण्टी वाली गाड़ी जहां भी जा रही है, वहां लोगों का विश्वास बढ़ा रही है। लोगों की उम्मीदें पूरा कर रही है।
विकसित भारत के संकल्प से जुड़ने और देशवासियों को जोड़ने का ये अभियान लगातार विस्तार ले रहा है।