खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

सुराना महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

दुर्ग.सेठ आर.सी.एस. कला एंव वाणिज्य महाविद्यालय के आईक्यूएसी एंव प्लेसमेंट सेल द्वारा एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्षशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग उपसंचालक राजकुमार कुर्रे उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कैरियर के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने मुख्यत: प्रशासनिक सेवा के लिए होने वाले विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा सफलता के लिए आवश्यक मूलमंत्रो ंजैसे लक्ष्य का निर्धारण, परीक्षा की तैयारी, दैनिक समाचार पत्रों का अध्ययन, सामूहिक चर्चा, साक्षात्कार इत्यादि के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को शासकीय नौकरी दिया जाना संभव नहीं होता है इसलिए वे स्वरोजगार एंव निजी संस्थाओं में भी अपना कैरियर तलाश कर सकते है एंव बेहतर कैरियर बना सकते हैं। कार्यषशाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त लगभग 27 अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी भी मार्गदर्शन से लाभांवित हुए। राजकुमार कुर्रे ने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर आगामी माहों में कला एंव वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए भी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पूजा मल्होत्रा ने अतिथि का स्वागत करते हुए छात्रों से कहा कि वे अपनी नियमित अध्ययन के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करें। कार्यक्रम में आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. प्रमोद यादव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल की प्रभारी पवन दीप कौर ने किया।

Related Articles

Back to top button