छत्तीसगढ़

गरीब परिवारों को नये साल से आगामी पांच वर्ष तक मिलेगा निःशुल्क चावल। जिले के 4.63 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
गरीब परिवारों को अगले पांच सालों तक दी गई निःशुल्क चावल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारण्टी के अनुरूप बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ में भी गरीब परिवारों को अगले पांच साल तक निःशुल्क चावल देने का निर्णय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिया है। इसके फलस्वरूप राशन दुकानों से गरीब परिवारों को नये साल जनवरी 2024 से दिसम्बर 2028 तक चावल निःशुल्क मिलेगा।

राज्य शासन के इस गरीब हितैषी निर्णय से बिलासपुर जिले के 4 लाख 62 हजार 671 परिवारों को फायदा मिलेगा।
इनमें अंत्योदय कार्डधारी 94 हजार 41 परिवार, प्राथमिकता कार्डधारी 3 लाख 64 हजार 39 परिवार, निराश्रित कार्डधारी 3 हजार 685 परिवार एवं निःशक्त कार्डधारी 906 परिवार शामिल हैं।

जिले में एपीएल कार्ड सहित कुल 5 लाख 32 हजार 367 राशन कार्ड धारी परिवार हैं। इनमें से 4 लाख 62 हजार 671 परिवारों को राज्य शासन के इस निर्णय से अगले महीने से पांच साल तक के लिए निःशुल्क चावल दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button