छत्तीसगढ़

रात में ठंड का प्रभाव हुआ कम, जानें छत्तीसगढ़ के मौसम का हाल

रात में ठंड का प्रभाव हुआ कम, जानें छत्तीसगढ़ के मौसम का हालरायपुर – पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने के बाद भी हवा की दिशा पूर्वी होने की वजह से रात के तापमान में बड़ी गिरावट नहीं हो पा रही है. मौसम में बड़ा बदलाव चार दिन बाद ही होने की गुंजाइश बन रही है. तब तक ठंड का प्रभाव कभी कम कभी ज्यादा वाली स्थिति में रहने के आसार हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिम से आने वाली हवा आपेक्षाकृत गर्म है, जिसकी वजह से तापमान में बड़ा बदलाव नहीं हो पा रहा है.पिछले 24 घंटे में राज्य में रात का तापमान नारायणपुर में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं रायपुर में रात का पारा 14.5 दर्ज किया गया है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव भले ही खत्म हो गया है, मगर हवा की दिशा में बदलाव नहीं हुआ है, जिसकी वजह से यहां ठंड असर नहीं दिखा रही है जबकि उतरी राज्यों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं.मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि अगले तीन दिन तक मौसम में किसी तरह का बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. संभवतः 29 दिसंबर को बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव हो सकता है. बीते 24 घंटे में शहर में रात को ठंड का प्रभाव कम हुआ है.

Related Articles

Back to top button