खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा सुरक्षा पर आधारित चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी उद्घाटित

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, सिविक सेंटर स्थित, नेहरु आर्ट गैलरी में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा डॉ अशोक कुमार पंडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर चीफ ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली चिन्मय समाजद्वार विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन कर अन्य अतिथियों की उपस्थिति में संध्याकाल सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी, भिलाई में सम्पन्न किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात डॉ अशोक कुमार पंडा ने इस प्रदर्शनी की सराहना की तथा अवलोकन पुस्तिका में लिखा, मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद। सुरक्षा के संबंध में एसएमएस-2 विभाग द्वारा कर्मचारियों और संविदा कर्मियों के बीच तालमेल लाने के लिए यह एक अभिनव कदम है। उन्होंने लिखा, एसएमएस-2 और बीएसपी की सुरक्षा और स्थिरता के लिए शुभकामनाएं। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सुशांत कुमार घोषाल, महाप्रबंधक जनसम्पर्क प्रशांत तिवारी, एसएमएस-2 के महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक जनसम्पर्क जवाहर बाजपई, एसएमएस-2 के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारिगण एवं आम नागरिक उपस्थित थे। विगत दिनों संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा 13 से 19 दिसम्बर तक आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत सुरक्षा व सावधानियों पर केन्द्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एसएमएस-ढ्ढढ्ढ में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान सुरक्षा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस प्रदर्शनी में, प्रतियोगिताओं में चुने गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया है। इस अवसर पर प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।

Related Articles

Back to top button