अवैध प्लाटिंग पर चला निगम का बुलडोज़र,सड़क और नाली को हटाया गया, सामान जब्त। अरपा पार अलग अलग जगहों पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, कमिश्नर के निर्देश पर कार्रवाई।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
शहर में चल रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ एक बार फिर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाट में बनाए गए सड़क और नाली को हटाया और निर्माण सामग्री को जब्त किया है।निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत निर्देश पर सरकंडा क्षेत्र के कई स्थानों पर कार्रवाई की गई है।
नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई के के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा अशोक नगर, चांटीडीह, मोपका, बिरकोना स्थित भूमि खसरा क्र.1262/22/क, 1262/22/ख, 1308/9/क, रकबा 0.4370, 0.4660, 0.1620 हेक्टेयर, में लगभग 6 एकड़ में अवैध प्लाट पर बनें रोड, बाउंड्रीवाल और फेंसिंग पिलर एवं हयूम पाईप की नाली को ढहाया गया साथ ही इनके द्वारा विक्रय किये गये भूखण्डो के पंजीयन की जानकारी उपपंजीयक एवं बंटाकन की जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर को पत्र लिखा गया है,जिसके आधार पर इनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मोपका स्थित नगर निगम एवं शासकीय भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण के लिए प्रो. आर्यन इनक्लेव, मोहन श्रीवास, सरस्वती श्रीवास, अमृतलाल जोबनपुत्रा वगैरह, कुमुद अवस्थी, क्लियकल जार्ज, ऋषि केसरी एवं अन्य को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर हटाने के निर्देश दिये गए है।आज की कार्रवाई में भवन अधिकारी सुरेश शर्मा,जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा,जोन कमिश्नर संदीप श्रीवास्तव,उप अभियंता शशि वारे,अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा समेत जोन क्रमांक 8 और 7 के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस की टीम उपस्थित रही।