खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता का तीसरा दिन

हेमचंद यादव विष्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा आज 20 दिसंबर को अंर्तमहाविद्यालयीन युवा उत्सव प्रतियोगिता 2023 के तीसरे दिन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई में स्किट तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी। यह जानकारी देते हुए विष्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव ने बताया कि विष्वविद्यालय के कुलसचिव, श्री भूपेन्द्र कुलदीप तथा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल की उपस्थिति में तथा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी भिलाई की प्राचार्य, डॉ. अर्चना झा के नेतृत्व में आयोजित स्किट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की 06 टीमों ने हिस्सा लिया। कन्या भू्रण हत्या, अंधविष्वास उन्मूलन, ट्रांसजेंडर, स्वच्छता से संबंधित एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन पर केन्द्रित स्क्टि प्रस्तुति ने दर्षकों की खूब तालियां बटोरी। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. प्रषांत श्रीवास्तव ने निर्णायकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया। डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर 2ः00 बजे आयोजित सुगम संगीत प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत गजल, गीत, की सभी ने प्रषंसा की। देर शाम तक सुगम संगीत प्रतियोगिता चलती रही। युवा उत्सव के दौरान 04 अन्य स्पर्धाएं आयोजित हुई। इनमें कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर 07 भिलाई नगर में परिचर्चा (एलुकेषन) तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’इस सदन की राय में देष भर के विष्वविद्यालय में एक जैसा पाठ्यक्रम लागू किया जाना उचित होगा’’एलुकेषन प्रतियोगिता में लगभग 15 तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में 32 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। पक्ष एवं विपक्ष में सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी | डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई में एकल शास्त्रीय गायन स्पर्धा आयोजित हुई तथा समूह गायन हिन्दुस्तानी स्पर्धा आयोजित हुई। इन दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 25 टीमों ने हिस्सा लिया। भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई की प्राचार्य, डॉ. संध्या मदन मोहन ने अतिथियों को पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेष दिया। किसी भी प्रतियोगिता स्थल पर प्रतियोगिताओं के परिणाम तत्काल घोषित नहीं किये गये। सम्पूर्ण युवा उत्सव संबंधी प्रतियोगिता आयोजित होने के पश्चात् विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा सभी स्पर्धाओं के नतीजे एक साथ घोषित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button