छत्तीसगढ़

400 KM लंबा हाईवे, 7 घंटे में पहुंचे विशाखापट्टनम, 3 राज्य होंगे कनेक्ट, जानें सबकुछ

रायपुर. छत्तीसगढ़ से आंध्र प्रदेश जाना अब काफी आसान होने वाला है. दरअसल, भारतमाला परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के बीच इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाया जा रहा है. इसके निर्माण के बाद इन दोनों शहरों के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगा और सफर आरामदायक होगा. यह एक्सप्रेस वे प्रदेश की राजधानी रायपुर को विशाखापट्टनम से कनेक्ट करेगा. इसके निर्माण में जंगली जानवरों को कोई परेशान न हो, इस बात का भी खास ख्याल रखा गया है. इस इकोनॉमिक कॉरिडोर में हाईटेक सड़क बनाई जाएगी

प्रोजेक्ट के पहले फेज में 400 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी. यह रोड रायपुर के नजदीक अभनपुर से शुरू होकर आंध्र प्रदेश के सब्बावरम तक जाएगा. कॉरिडोर बनने के बाद छत्तीसगढ़ ओडिशा से भी कनेक्ट हो जाएगा. बता दें कि 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था. 2024 कर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की प्लानिंग की जा रही है.

80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी गाड़ी
देश में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अल-अलग हिस्सों में एक्सप्रेव वे बनाए जा रहे हैं जिससे कनेक्टिविटी और भी बेहतर हो सके. इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी. इसके निर्माण के दौरान जंगरी जानवरों को कोई नुकसान न हो, इसका भी काफी ध्यान दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे का जो हिस्सा जंगलों से होकर गुजरेगा वहां हाईवे पर बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी. इस 6 लेन कॉरिडोर में जानवरों के लिए करीब 7 अंडर पास बनाए जाएंगे.रायपुर से विशाखापट्टनम जाना में लगेंगे सिर्फ 7 घंटे
फिलहाल रायपुर से विशाखापट्टनम जाने के लिए करीब 12 घंटे का वक्त लगता है. दोनों की बीच की दूरी करीब 546 किलोमीटर है. इस कॉरिडोर के बन जाने से दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 463 किलोमीटर रह जाएगी. यात्री करीब 7 घंटे में इस दूरी को पूरा कर सकेंगे. इतना ही नहीं यात्रियों को ट्रैफिक से भी निजात मिल सकेगा. यह नेशनल हाईवे 400 किलोमीटर का होगा. विशाखापट्टनन से शुरू होकर यह रोड चिंचलवलसा, विजयनगरम, सालूर फिर उसके बाद ओडिशा कोरापुट, उमरकोट, बहेड़ा और दिघली के बाद छत्तीसगढ़ एंटर करेगी. रायपुर के कुरुद, दिघली, नगरी, बोरई से लिखमा को भी यह सड़क कनेक्ट करेगी

Related Articles

Back to top button