72 घंटे में क्षति का आंकलन करवाना होगा अन्यथा बीमा का लाभ नहीं मिलेगा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- धान पकने की अवस्था में है और कुछ किसानों के खेतों का धान पक भी चुका है, ऐसे समय में अधिक वर्षा से फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। किसानों का धान करपा खेतों में पड़ा है, जो पूरी तरह से पानी में तरबतर है। इससे किसान परेशान हैं लेकिन अभी तक राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा सर्वे प्रारंभ नहीं कराया गया है।
भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को अपर कलेक्टर जोगेंद्र नायक से मुलाकात कर क्षतिपूर्ति की मांग की है। नायक ने इस पर तत्काल सिमगा एसडीएम रात्रे को मोबाइल पर हल्का पटवारियों से फसल नुकसान का तत्काल सर्वे कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को नुकसान हुआ है उन्हें बीमा कव्हर के लिये कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर 72 घंटे के भीतर खेत का फोटो खिंचवाकर रकबा एवं खसरा नं. डालकर आवेदन करना होगा अन्यथा किसानों को बीमा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100