नगर के सिद्धपीठ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर मे प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 24 दिसम्बर 2023 दिन रविवार को ग्रंथि पूजन (पीले धागे मे तेरह गठान ) का कार्यक्रम विधि विधान से किया जाना तय हुआ है… आप सभी अपने मनोकामनाओं एवम कष्ट निवारण हेतु ग्रंथि पूजन के इस भव्य कार्यक्रम मे अवश्य भाग ले और इस कार्यक्रम की जानकारी अन्य को भी देवे.
कार्यक्रम विवरण
24 दिसम्बर दिन रविवार
प्रातः 7..00 बजे से प्रारंभ
रात्रि: 11..00 में समापन
स्थान — श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर कवर्धा