छात्रों को जनरल प्रमोशन देने सीएसव्हीटीयू के कुलपति को एनएसयूआई अध्यक्ष आदित्य ने सौंपा ज्ञापन

भिलाई। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश भर में लॉक डाउन है। ऐसे में सीएसवीटीयू के विद्यार्थियों की कई परीक्षाएं नहीं हो पाई है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई और परीक्षा को लेकर काफी चिंचित है। ऐसे में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष यादव और दुर्ग जिला एनएसयूआई अध्यक्ष आदित्य सिंह ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंप कर तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन की मांग की है।
कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए आशीष यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद कर दिए गए हैं। लंबे समय से शैक्षणिक संस्थाएं बंद होने की वजह से अब विद्यार्थियों में परीक्षा और पढ़ाई को लेकर असमंजस की की स्थिति बनी हुई है। शैक्षणिक कैलेंडर में देरी के साथ साथ पाठ्यक्रम को सही तरीके से पूरा किए बिना ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की संभावन के कारण एक सेमेंस्टर की पढ़ाई बर्बाद होने की आशंका से छात्रगण चिंतित है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के आशीष यादव ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा है कि बुनियादी ढ़ाचे की कमी और कनेक्टिविटी की परेशानी के कारण आनलाइन परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में आशीष यादव और आदित्य सिंह ने मांग की है कि बीई,एमई, डिप्लोमा एवं फार्मेसी के सेकंड, फोर्थ और सिक्स सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को जनरल प्रमोशन देकर पदोन्नत किया जाना चाहिए। विश्वविद्यालय खुलने के बाद पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त कक्षा आयोजित करना चाहिए। जिससे की उनकी पढ़ाई गंभीरता से पूरी हो सके। बीई,एमई, डिप्लोमा एवं फार्मेसी के सभी छात्र -छात्राओं की यदि तय सीमा अवधि में कुछ पेपर्स के कारण यदि उक्त कोर्स संपन्न नहीं हो पाया हो तो उन्हें भी इस आपदा में परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त समय दिया जाना चाहिए।