छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल एवं सुगम्य केन वितरण के लिए शिविर 19 से।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर,,,
जिले के दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसायकल एवं सुगम्य केन आदि के वितरण के पूर्व पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन एवं मूल्याकंन करने के लिए 19 दिसम्बर से शिविर का आयोजन किया जाएगा।
19 दिसम्बर को शासकीय अंधमुक बाधिर शाला तिफरा, 20 दिसम्बर को सत्कार भवन मस्तुरी, 21 दिसम्बर को जनपद कार्यालय तखतपुर एवं 22 दिसम्बर को जनपद सभाकक्ष कोटा में शिविर लगाए जाएंगे।
शिविर के प्रभारी जिला पुनर्वास अधिकारी एपी गौतम है।
शिविर में इच्छुक दिव्यांग हितग्राहियों (80 प्रतिशत या उससे अधिक) को मोटराइज्ड ट्राइसायकल हेतु अपने साथ यूडीआईडी कार्ड लाना अनिवार्य है एवं सुगम्य केन के लिए 100 प्रतिशत नेत्रहीन दिव्यांगजनों को भी अपने साथ यूडीआईडी कार्ड लाना होगा।
इसके साथ ही उपकरण की निःशुल्क प्राप्ति के लिए 22500 रूपये या उससे कम मासिक आय का आय प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल राशन कार्ड अनिवार्य है। आवासीय प्रमाण पत्र या आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फोटो की 2 प्रति के साथ शिविर में उपस्थित होना है।
यह शिविर साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) भारत कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) जबलपुर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button