देश दुनिया

18 लाख लोगों को देंगे मकान, छग के नए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेंगे

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमने सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में फैसला किया है कि पीएम आवास योजना को प्राथमिकता के साथ लागू करेंगे. इस योजना में 18 लाख वंचित लोगों को आवास दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए हैं, वो सारे वादे पूरे किए जाएंगे. हम भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. भ्रष्टाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी इसका दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी विशेष बातचीत में कहा कि हमारी सरकार किसानों को दो साल का बोनस देगी. उनके खाते में 25 दिसंबर को बोनस की राशि ट्रांसफर की जाएगी. इसके अलावा सीएम साय ने धर्मांतरण का मु्द्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में धर्मांतरण जोरों पर हुआ. ये धर्मांतरण सरकार के संरक्षण में हुआ. कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ विश्वासघात किया. इसलिए लोगों ने बीजेपी पर विश्वास जताया. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘बदल के रहिबो’ को अपनाया और सच किया.जनता के हित में करेंगे फैसला- सीएम साए
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि सरगुजा संभाग से कांग्रेस साफ हो चुकी है. यहां भी पीएम मोदी की गारंटी का असर दिखाई दिया. हमारी सरकार जनता के हित में हर फैसला करेगी. इसके अलावा वो वातावरण बनाएंगे, जिससे किसी भी अधिकारी के मन में कोई भय न हो. हमने अधिकारियों को मौका दिया. अगर उनका पुराना ढर्रा नहीं छूटा तो फिर सोचा जाएगा. सीएम साय ने कहा कि हम 2024 में लोकसभा की सभी सीटें जीतेंगे. पीएम मोदी दुनियाभर के लोकप्रिय नेता हैं. हमने रामलला दर्शन योजना का वादा किया है. रामलला दर्शन योजना पर अमल होगा. मेरा पूरा जीवन संघर्ष में रहा है. 10 साल की उम्र में पिता का साया उठ गया था. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि राजनीति में इतना आगे जाऊंगा. बीजेपी में लोकतंत्र है. यहां छोटा कार्यकर्ता भी बड़े पद पर जा सकता है. बीजेपी में मांगना नहीं पड़ता है. यहां योग्यता के आधार पर पद मिलता है.

Related Articles

Back to top button