छत्तीसगढ़

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार को कबीरधाम जिले के मजगांव से होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा वर्चुअल रूप से करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा भी हांगे कार्यक्रम में शामिल

8 आईईसी वैन के साथ चारो विकासखंड को मिलाकर प्रत्येक दिवस 16 ग्राम पंचायतो में आयोजित होगा शिविर

16 दिसंबर दिन शनिवार को शाम 4ः00 बजे होगा यात्रा का शुभारंभ : कलेक्टर कबीरधाम

कवर्धा, 15 दिसंबर 2023। भारत सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कबीरधाम जिले के कवर्धा जनपद पंचायत के ग्राम मजगांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभांरभ होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसंबर दिन शनिवार को शाम 4ः00 बजे वर्चुअल विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साथ में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे से वर्चुअल जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा इस कार्यक्रम में शामिल होगे। उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम का यह उनका प्रथम कबीरधाम जिला आगमन होगा।  
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि इस दौरान केंद्र सरकार से ज़िले के लिए प्राप्त आई ई सी वैन को प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्चुअल झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा और नागरिकों को संबोधित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुचाने और छुटे हुए लाभार्थियों की पहचान कर शिविर स्थल में लाभान्वित करने यात्रा का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाले आई ई सी वैन पंचायत में पहुंचेगी और विभिन्न विभागों द्वारा मिलकर शिविर लगाया जाएगा।
 शहरी क्षेत्र से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत संतृप्तिकरण करने के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। संकल्प यात्रा कबीरधाम जिले में 16 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक नगरी निकाय क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र हेतु रूट चार्ट तैयार कर दे नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार संकल्प यात्रा के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष आईटी पोर्टल में जानकारी अपलोड करने की संपूर्ण व्यवस्था आईईसी वैन के लिए डे नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत स्तरीय समिति में स्वागत समिति उत्सव समिति एवं विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 16 दिसंबर से अभियान की शुरुआत जिले में हो रही है। एक विकासखंड में दो वैन तथा पूरे जिले के लिए आठ वैन शासन से उपलब्ध होगा। प्रत्येक दिवस 16 ग्राम पंचायतो में शिविरों का आयोजन कर केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा

Related Articles

Back to top button