फसल बीमा योजना के जागरूकता रथ से किसान होंगे लाभान्वित-श्री रामकुमार भट्ट
रबी फसलों का 31 दिसंबर 2023 तक होगा बीमा
कवर्धा, 14 दिसंबर 2023। जिले के किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने एवं निर्धारित समय के पूर्व बीमा करने का संदेश देने के लिए उद्यानकी विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज फसल बीमा रथ को जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत प्रांगण से रवाना किया। ज्ञात हो की खरीफ वर्ष 2023 एवं रबी 2023-24 के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत भारत सरकार के योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से भारतीय कृषि बीमा कंपनी द्वारा योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसमें रबी फसलों का बीमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। फसल बीमा योजना अंतर्गत अधिसूचित फसलों में खरीफ के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर टमाटर, बैगन, मिर्ची, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद है। रबी फसल के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक मंडल क्षेत्र में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू सम्मिलित है तथा योजना का संचालन राज्य के सभी 33 जिलों में किया जा रहा है।
जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट ने इस कहा कि फसल बीमा जागरूकता रथ से क्षेत्र के किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों से इस योजना का लाभ उठाएं और सुरक्षित फसल निश्चित किसान फसल बीमा से सब का समाधान हो सके। उल्लेखनीय है कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऋण लिए किसानों का फसल बीमा बैंक के माध्यम से होगा एवं सामान्य किसानों का लोक सेवा केंद्र से किया जाएगा। फसल बीमा योजना के संबंध में क्षेत्र के किसान अधिक जानकारी सहायक संचालक उद्यान के जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही विभाग द्वारा संचालित नर्सरी मोहतरा (पंडरिया), खुटू (कवर्धा), सालिया एवं रणजीतपुर (सहसपुर लोहारा), लालपुर (बोड़ला) से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यान श्री आर एन पांडे विभाग ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।