Uncategorized

उज्जावला गैस के अंतर्गत 2 लाख 15 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा- उज्जावला गैस के अंतर्गत 2 लाख 15 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया। नए नियम के अनुसार अब गरीब परिवार रेखा अंतर्गत निवास करने वालों को चाहे वा किसी भी जाति से हो या धर्म से, उन्हें कनेक्शन मिलेगा। आगामी सालों में 8 करोड़ तक कनेक्शन वितरण की योजना केंद्र की है। वर्तमान में 6 करोड़ कनेक्शन दिए गए।

भाटापारा बजरंग गैस एजेसी में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी दीपक साहू ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि छत्तीसगढ़ में 2014 में मात्र जनसंख्या के 14 प्रतिशत के पास गैस कनेक्शन थे और वर्तमान में लगभग 75 प्रतिशत लोगों को गैस कनेक्शन वितरित किया जा चुका है। वहीं बलौदाबाजार जिले में 30 अप्रैल 2014 तक सिर्फ 38277 था, जो 30 नवंबर 2018 तक बढ़कर 215227 हो गया जो कुल परिवार का 75 प्रतिशत है। बजरंग गैस एजेंसी के संचालक गोपाल देवांगन ने बताया कि भाटापारा तहसील में 21500 परिवारों को उज्जावला योजना का लाभ मिला। नोडल अधिकारी ने बताया कि अब उज्जावला योजना में 5 केजी का भी सिलेंडर लिया जा सकता है वहीं एलपीजी के 2014 की स्थति में 15 वितरक थे जिसे बढ़ाकार 2018 की स्थिति 22 वितरक कर दिए गए जिससे इस योजना की पहुंच अधिक से अधिक लोगों तक हो सके। दीपक साहू, उज्ज्वला योजना नोडल अधिकारी बलौदाबाजार-भाटापारा ने बताया कि 2014 से पहले केवल 38 हजार लोगों के पास ही गैस कनेक्शन था, जो हमारे जन संख्या का 14 प्रतिशत ही था और अभी बढ़कर हम लोग 75 प्रतिशत लोगों को कवर कर लिया है और आज 2 लाख 15 हजार लोगों के पास गैस कनेक्शन है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button