*वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में की गई चर्चा*

बेमेतरा:- नेशनल लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जाना है। उक्त नेशनल लोक अदालत पूरे देश में आयोजित किया जायेगा। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय बेमेतरा के साथ-साथ तालुका न्यायालय साजा में भी आयोजित की जायेगी। वर्ष के पहली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों के निकराकरण के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा बैठक ली जा रही है। बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर में आयोजित की जा रही है। बैठक में न्यायाधीशगण, कलेक्टर बेमेतरा, पुलिस अधीक्षक द्वारा नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनाम योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत की भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिलाधीश बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान के साथ बैठक में चर्चा की।