पीएम मोदी के ‘मन की बात’ से इस शख्स को मिला आइडिया, अब ऐसे कर रहा मोटी कमाई
बोकारो. जिले के युवा सोनू की चलती-फिरती चक्की इन दिनों लोगों को खूब पसंद आ रही है. सोनू अपने पिकअप वाहन पर मोटा अनाज जैसे ज्वार, मड़वा गेहूं, बाजरा, जौ, कोदो, गोदली, सावा इत्यादि पीसकर आटे की बिक्री करता है. सोनू ने बताया कि इस बिजनेस का आइडिया पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनकर आया. जिससे प्रेरित होकर उसने मोटे अनाज मल्टीग्रेन आटा से जुड़ा व्यवसाय शुरू किया और आज बोकारो के अलग-अलग जगह में घूम-घूम कर इसकी बिक्री करता है.
ग्राहकों की डिमांड के अनुसार तैयार होता है आटा
सोनू ने बताया कि वह ग्राहकों की डिमांड के अनुसार अनाज पीस कर तैयार कर देता है. उसके यहां 100 रुपये में 1200 ग्राम ज्वार-बाजरा मिलता है. वहीं मड़वा, सावा, जौ कि कीमत 100 रुपये में 1500 ग्राम है. वहीं, तैयार मल्टीग्रेन आटे की कीमत 100 रुपये में 1200 ग्राम है. इसमें ग्राहक को मड़वा, ज्वार, बाजरा, जौ, मकय, कोदो, गोदली, सावा इत्यादि अनाज तैयार कर दिया जाता है. बताया कि वह अपनी दुकान मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक और रविवार को दिनभर सेक्टर 9 ए चौक पर लगाते हैं, बाकी दिन सेक्टर 4 और 5 के सिटी सेंटर में लगाते हैं.
मडवा के आटे की सबसे अधिक डिमांड
सोनू ने बताया कि अमूमन उनके यहां सबसे अधिक डिमांड मडवा के आटे की होती है और वह हर महीने एक क्विंटल से अधिक मल्टीग्रेन आटे की बिक्री करते हैं. इस मशीन को तैयार करने में उन्हें लगभग एक लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें में वह हर महीने अच्छी आमदनी कर रहे हैं. वहीं युवाओं को सोनू ने संदेश दिया कि बेरोजगार रहने से अच्छा है, खुद का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनें.