छत्तीसगढ़

ABVU में फॉर्म भरने की डेट बढ़ी, अब 19 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म

कोरबाः अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी से संबद्ध शासकीय, अशासकीय कॉलेजों के समस्त स्नातकोत्तर, विधि कॉलेज व यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभाग के सत्र 2023-24 में अध्ययनरत विषम सेमेस्टर के पात्र परीक्षार्थी जो स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा पाठ्यक्रम से हैं, उनके लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन करने के लिए एक मौका और दिया गया है. जो भी परीक्षार्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, वह इन तारीखों तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित हो सकता है.

यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक की संशोधित अधिसूचना के अनुसार, जो पात्र परीक्षार्थी अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, वह बिना विलंब शुल्क के साथ 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 20 से 24 दिसंबर तक 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने अवसर मिलेगा.

25 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
उपरोक्त अवधि में आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को 25 दिसंबर तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की हार्डकापी, ऑनलाइन शुल्क भुगतान की रसीद व समस्त अनिवार्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी.साथ ही पीजी, शिक्षण विभाग, विधि संकाय के विषम सेमेस्टर नियमित, एटीकेटी, भूतपूर्व के छात्रों को पूर्व सेमेस्टर की सभी अंकसूची की छायाप्रति परीक्षा आवेदन के साथ जमा करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं.

Related Articles

Back to top button