छत्तीसगढ़

“ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदाधिकारियों की अनौपचारिक बैठक का आयोजन”

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
स्मार्ट सिटी बिलासपुर रेलवे,,,
जोनल मुख्यालय स्थित सभागार में आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन के जोनल प्रेसिडेंट एम.एस. खोब्रागड़े, ज़ोनल सेक्टरी प्रभात पासवान एवं अन्य तीनों मंडलो के पदाधिकारीगण के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों ने महाप्रबंधक आलोक कुमार के समक्ष एससी एसटी रेलवे कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित अनेको मुद्वो पर चर्चा की। सभी विभागों के विभाग प्रमुखों ने ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन के पदाघिकारियों द्वारा कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित उठाए गए मुद्दो पर विभागवार जानकारी दी।
इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि कर्मचारियों की किसी भी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करें। साथ ही उन्होने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी आर. के. अग्रवाल के द्वारा बैठक का समन्वयन किया गया। बैठक में कर्मचारियों के मूलभूत शिकायतों, समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई। कर्मचारियों के स्थानांतरण से संबन्धित प्रकरण पर विशेष जोर दिया गया। अनेक प्रकरणों पर रेल प्रशासन और एसोसिएशन के मध्य चर्चा की गई।

Related Articles

Back to top button