छत्तीसगढ़

सीपत साप्ताहिक बाजार में स्टील चाकू लेकर लहराते हुए डराने धमकाने वाले अकलतरा क्षेत्र के निगरानी बदमाश हसन/हस्सु खान को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Smart City Bilaspur…
निगरानी बदमाश हसन उर्फ हस्सु खान पिता सलीम खान उम्र 32 साल निवासी सजय नगर अकलतरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग. हामु ताला पारा बिलासपुर, थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर छ.ग.।

जानिए मामले की संक्षिप्त जानकारी
10.12.2023 को नगर सीपत पेट्रोलिंग के सीपत सप्ताहिक बाजार मेन रोड पर मोटर सायकल सवार व्यक्ति अपने हाथ में स्टील का लम्बा चाकू लेकर आम जगह पर लहरा कर आने जाने वाले को भयभीत करते हुये पाया गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप. पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने पश्चात मौके पर ही आरोपी हस्सू उर्फ हसन खान पिता सलीम खान 32 साल, निवासी संजय नगर अकलतरा जिला जांजगीर चांपा हामु ताला पारा बिलासपुर के कब्जे से गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के एक स्टील का जंग लगा हुआ चाकू जिसकी कुल लंबाई 13.5इंच तथा मूठ की लंबाई 5 इंच तथा फल की लंबाई 8.5 इंच धारदार नुकीला चाकू कीमती करीब 300 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर नंबर रहित जिसका इंजन नंबर 97M17E01709 एवं चेचिस नंबर 97M19F02016 हैं कीमती करीबन 10,000 रूपये को जप्त किया गया।
आरोपी निगरानी बदमाश हसन उर्फ हस्सु खान को 11.12.2023 को न्यायालय बिलासपुर में रिमांण्ड पर पेश किया गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक नरेश चौहान सहायक उप निरीक्षक युगल किशोर शर्मा धर्मेंद्र सूर्यवंशी प्रमोद केवट का विशेष भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button