छत्तीसगढ़

साधुवाद नमन सेवक श्रीवास जी आपने अपने नाम के पर्याय की भाती सेवा में अपनी आस्था रख महान रक्तदान सेवा में अपना पहली बार योगदान प्रदान किया।
दुनिया एक बेहतर जगह है केवल आप जैसे व्यक्तियों के कारण जो रक्तदान करते है ।
निकाल के अपने जिस्म सें जो अपना खुन देता है, बड़ा ही महान होता है वो रक्तदाता जो देकर खुन अनजान को जीवनदान देता है ।।
मानो तो एक खून का रिश्ता हैं हम सभी का
ना मानो तो कौन क्या लगता हैं किसी का..!!
सेवक श्रीवास जी आपने स्वेच्छा से ब्लड बैंक आकर अपना रक्तदान देकर समाज की एक अमूल्य सेवा की है उसके लिए आपको धन्यवाद
इस उदार कार्य से जनता में यह भी विश्वास हो जायेगा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती और पीड़ित मानव को नया जीवन मिलता है।।
शायद पुण्य कर्म थे हमारे जो हमे वरदान मिला
दान देने को रक्त मिला , रहने को हिंदुस्तान मिला
➳⃝* पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़
➳⃝*= 8120128672

धन्यवाद सेवक श्रीवास जी
आपके सहयोग से सेवा में एक और सदस्य संस्था से जुड़े उसके लिए आपका खूब खूब अनुमोदन साधुवाद आभार ।।

Related Articles

Back to top button