खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

आकाश कन्नौजिया ने अपने साथियों के साथ दूसरी बार बने विधायक यादव का किया अभिनंदन

आकाश कन्नौजिया ने अपने साथियों के साथ दूसरी बार बने विधायक यादव का किया अभिनंदन

भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक व कांग्रेस के प्रवक्ता देवेन्द्र यादव के इस चुनाव में दूसरी बार एमएलए बनने के बाद  एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के नेताओं ने देवेन्द्र यादव  की जीत के बाद उनके बंगले पहुंचकर उनको माला पहना कर व गुलदस्ता भेंट कर अपनी बधाई दी। सेक्टर 5 के युवा एनएसयुआई नेता जो कि पिछले दस सालों से एनएसयूआई के छात्र संगठन में  लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अभी एनएसयूआई में छग प्रदेश एनएसयूआई का भी नेतृत्व कर रहे है, युवाओं की अच्छी खासी फौज इनके पास है, युवा विधायक देवेन्द्र यादव के कट्टर समर्थक में से आकाश कन्नौजिया भी शामिल है। आज अपने स्वागत से अभिभूत देवेन्द्र यादव ने आकाश कन्नौजिया सहित एनएसयूआई व यूथ कांगे्रस के कार्यकर्ताओं से युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि चूंकि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई है, कांग्रेंस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभायेगी। इसके लिए हम सभी एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी है और लगातार भाजपा के खिलाफ  मुखर होकर धरना प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम दुर्ग जिले के भिलाई से लेकर राजधानी तक पुतला फूंकने से पीछे नही हटना है। राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियो को जनता के सामने लाना है, और जनकल्याणकारी कार्यों व जनहितैशी कार्यो  की आवाज अब एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस इन आने वाले पांच सालों में लगातार उठाते रहेगी। कार्यकर्ता संगठित व एकजुट रहे ताकि भाजपा की सरकार की नाकामियों को मुंह तोड जवाब एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस दे पाए।

Related Articles

Back to top button