सरकारी जमीन पर 35 से भी ज्यादा अवैध व्यापार, निगम ने कराया खाली
सरकारी जमीन पर 35 से भी ज्यादा अवैध व्यापार, निगम ने कराया खाली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/12/08-12-2023-4-780x470.jpg)
रिसाली लंबे समय से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर व्यापार करने वालों को खदेड़ा गया। नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर अस्थाई दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। ऐसे दुकानांे की संख्या लगभग 35 है। नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र मंे लगातार दूसरे दिन बेदखली कार्रवाई की गई। निगम प्रशासन की टीम ने नेवई थाना परिसर स्थित पेट्रोल पंप से लेकर रेलवे क्रासिंग तक लगभग 35 अस्थाई दुकान हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया। फुटकर व्यापारियों ने बांस बल्ली और हाथ ठेले को बेस बनाकर पक्का निर्माण किया था। अधिकारियों ने पहले समझाईश दी। असर नहीं होने पर तोड़ू दस्ता में शामिल सद्स्यों ने बांस बल्ली को जब्त किया। इस कार्रवाई में प्रभारी भवन अधिकारी अखिलेश गुप्ता, राजस्व विभाग प्रभारी संजय वर्मा, प्रभारी सहायक अभियंता गोपाल सिन्हा, जगरनाथ कुशवाहा और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार आदि शामिल थे।
पहले दिन चखना सेंटर को ढहाया
आचार संहिता खत्म होते ही निगम प्रशासन ने पहले देशी शराब दुकान जोरातराई परिसर में संचालित चखना सेंटर को ढहाया। निगम प्रशासन द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी टपरी नुमा दुकान नहीं हटाने पर बांस बल्ली को हटाया गया। इसी तरह सरस्वती कुंज के निकट डिस्पोजल गिलास और पानी पाऊच का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की।
लगातार चलेगी कार्रवाई
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि अतिक्रमणकारियों के साथ निगम कर्मी सख्ती के साथ पेस आए। प्रतिदिन तोड़ू दस्ता शहर का भ्रमण कर कार्रवाई करे।