चापड़ से प्राण-घातक हमला करने वाले 2 दिन से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
Bilaspur/Kota…
चापड़ से प्राण-घातक हमला करने वाले 2 दिन से फरार आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार
कॉलेज जा रही छात्रा पर प्राणघातक हमला कर था फरार। घटना कर स्थल से फरार आरोपी का कोटा पुलिस द्वारा लगातार 2 दिन कड़ी मेहनत कर बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक से किया गिरफ्तार।
आरोपी – योगेश कुमार उर्फ़ मोटू साहू पिता परसराम साहू उम्र 23 साल निवासी साजापाली खैरझिटी थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष सिंह के द्वारा शा.निरंजन केसरवानी महाविद्यालय कोटा मे पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्राण-घातक हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किए जाने पर पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोटा टी.एस.नवरंग के नेतृत्व में शा.निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के छात्रा पर चपड़ा से प्राण-घातक हमला कर घटना कर फरार आरोपी को 02 दिवस में कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।