छत्तीसगढ़

नगरपालिका चुनाव मे कोंग्रेसियो ने बजाया जीत का डंका! सर्वाधिक 11 सीटों पर जमाया कब्ज़ा!

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कांकेर विनोद कुमार साहू- कांकेर नगरपालिका चुनाव मे कोंग्रेसियो ने बजाया जीत का डंका! सर्वाधिक 11 सीटों पर जमाया कब्ज़ा!

नगर पालिका परिषद कांकेर चुनाव के पार्षद पद के मतों की गणना निर्वाचन प्रेक्षक श्री धर्मेश साहू और रिटर्निंग आॅफिसर तथा कलेक्टर श्री के.एल. चैहान की उपस्थित में आज शासकीय आदर्श महाविद्याल कांकेर में की गई तथा मतगणना पश्चात कलेक्टर एवं रिटर्निंग आॅफिसर श्री के.एल. चैहान द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकेर नगर पालिका परिषद के कुल 21 वार्ड मे से कांग्रेस ने सर्वाधिक 11 वार्डो मे अपना जीत का परचम लहराया वही बीजेपी 07 सीटों पर ही जीत हासिल हुई जबकि 03 सीट पर निर्दलीयों ने कब्ज़ा किया!

 

जीत के बाद 11 वार्डो से नवनिर्वाचित पार्षदों सहित कोंग्रेसियो नेताओं ने जमकर जीत का जश्न मनाया और निर्वाचित पार्षदों को फूल माला पहना कर बधाई दी!

 

इस मौके पर कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी भी मौजूद रहे !

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button