पंडरिया की जंग में सियासी दलों की जोर आजमाइश पर वोटरों की नजर
कबीरधाम. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ गई है. पहले चरण के लिए अब से कुछ ही दिनों के बाद मतदान कराए जाने हैं. प्रदेश के कबीरधाम (पहले कवर्धा) जिले की पंडरिया विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों की जुगलबंदी चरम पर है.अगर साल 2018 में पंडरिया विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की बात की जाए तो इस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. भाजपा दूसरे नंबर पर रही थी. कांग्रेस ने यहां से ममता चंद्राकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. वहीं उनके खिलाफ भाजपा की तरफ से मोतीराम चंद्रवंशी मैदान में उतरे थे.
चुनावी मुकाबले में कांग्रेस की प्रत्याशी ने 1 लाख से ज्यादा वोट हासिल कर भाजपा को करारी मात दी थी. भाजपा के उम्मीदवार को चुनाव में 64 हजार वोट ही मिले थे. कांग्रेस ने पंडरिया विधानसभा सीट 36 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत ली थी.