छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत स्कूल में” बाल विज्ञान प्रदर्शनी मेला” मनाया गया ।

आज दिनाँक 30/11/2023 को द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी संकुलकेन्द्र बोहारडीह विकासखंड मस्तूरी जिला बिलासपुर में हर्सोल्लास के साथ बाल विज्ञान प्रदर्शनी मेला मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश पैकरा (BDC जनपद पंचायत मस्तूरी ) एवं विशिष्ट अतिथि श्री खिलावन पटेल,श्री दशोद पटेल,श्री कमलेश जायसवाल, श्री लीलू पटेल,हीरा दास ,परशु राम,मनी राम,राजीव साहू,लक्ष्मी कुंभकार,रामनरेश रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों के द्वारा मां सरस्वती की तयचित्र पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वर्तमान समय में मानव जीवन पर विज्ञान का प्रभाव पर मॉडल के द्वारा बच्चों की प्रस्तुति ने विद्यालय प्रांगण में ज्ञान एवं उत्साह का माहौल बना दिया । कक्षा 4थी से 12वी तक के बच्चों को कुल 21 ग्रुप में बांटा गया ,तथा प्रत्येक ग्रुप को विज्ञान एवं भूगोल से संबंधित विषयों पर मॉडल द्वारा प्रस्तुति प्रोत्साहित किया गया । तथा बच्चों ने बहुत ही अच्छे -अच्छे मॉडल के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में आये सभी अतिथीयों के द्वारा बच्चों को उसके मॉडल से आकर्षित होकर कुछ परितोष भी दिए । उक्त ग्रुपो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र,मेडल एवं राशि से सम्मानित किया गया तथा शेष ग्रुपों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। विज्ञान एवं भूगोल के प्रति बच्चों का लगाव बहुत ही प्रशंसनीय रहा । अतिथियों द्वारा सभी बच्चों एवं विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये । विद्यालय से श्री कुंजल राम (प्राचार्य) फिरतु राम,नीतू जायसवाल,दुर्गेश्वरी साव,ओंकार पटेल,शिव कुमार,लख राम,विजय कुमार,किरण पटेल,भुनेश्वरी पटेल,आशा देवी,रीता श्रीवास,गीता,विनीत पटेल एवं सत्यवती पैकरा उपस्थित रहे । अंत में श्री कुंजल राम द्वारा अथितियों के आगमन पर धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम की समाप्ति के घोषणा किया गया ।

Related Articles

Back to top button