छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बांटा स्वीकृति पत्र

भिलाईतीन। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन-मोर मकान के तहत् हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं भवन अनुज्ञा का वितरण अहिवारा विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के गुरू रूद्रकुमार के कर कमलो से सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर चंद्रकांता माण्डले ने की। विशेष अतिथि समापति विजय जैन थे। एमआईसी सदस्य रोहित साहू, पार्षद राजेश दाण्डेकर, जीत सिंह, किरण राजू नायडू, विमला बंछोर, कामता साहू, राकेश वर्मा, धर्मेन्द्र कोसरे, बहलराम साहू, आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि शासन की प्रत्येक येाजना आम जनता तक सही तरीके से पहुचे और उसका समुचित लाभ मिले, तभी वह योजना सार्थक होगी। मात्र कागजी लाभ का कोई मतलब नही है। छत्तीसगढ़ वर्तमान सरकार इस बात को लेकर सजग है। आज के इस कार्यक्रम के माध्यम से कुल 493 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा एवं स्वीकृति पत्र का वितरण किया जा रहा है। मोर जमीन-मोर मकान के तहत् उत्कृष्ठ आवास निर्माण हेतु 15 हितग्राहियों को सम्मानित किया जावेगा। नूतन पुरी गोस्वामी एण्ड एसोसिएट को उत्कृष्ठ एजेंसी के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। सभी हितग्राहियों को शुभकामना दी कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपना मकान बनाये।

महापौर श्रीमती चंद्रकांता माण्डले ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने देश को झुग्गी मुक्त करने का उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का आगाज किया। सन 2022 तक शहरो को झग्गी मुक्त करने का लक्ष्य है। निगम भिलाई-चरौदा इस अभियान में सतत् आगे बढ़ रहा है। सभापति विजय जैन ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता के हित की योजनाओ का लाभ बिना किसी बाधा व कठिनाई के जनता को मिलना चाहिए हमारी सरकार ने अल्प समय में ही जनहित के अनेक कार्य किये। आप सभी को आश्वस्त करना चहता हूं आप लोगो को किसी भी योजना का लाभ लेने जरा भी कठिनाई हो तो सीधे हमारे विधायक गुरू रूद्रकुमार से मिल सकते है। कार्यक्रम का संचालन लिंगेश्वर राव ने किया। कार्यक्रम में सहायक अभियंता प्रकाशचंद थवानी, सीबी परगनिहा, डीके पाण्डेय, प्रशांत शुक्ला, मुकेश चंद्राकर, विक्टर वर्मा, साधना अहिरवार, सुरेश नासरे, हिमांशु कोटेचा, नीति शर्मा।

Related Articles

Back to top button