भोजपूरी फिल्म हंस मत पगली फंस जायेगी की शूटिंग चल रही है कांकेर में
भिलाई। छॉलीवुड के संकटमोचक डायरेक्टर सतीश जैन के डायरेक्शन एवं छोटे लाल साहू द्वारा निर्मित छत्तीसगढी फिल्म हंस झन पगली फंस जाबे के अपार सफलता और छत्तीसगढ में कमाई में बाहूबलि सहित सलमान खान जैसे स्टार के कई फिल्मों का रिकार्ड तोडने वाली इस फिल्म के अपार सफलता के बाद डायरेक्टर सतीश जैन अब इस फिल्म को भोजपुरी में हंस मत पगली फंस जायेगी बना रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों कांकेर के हसीन वादियों में चल रही है। इसके हिरो रिषभ पांडे उर्फ गोलू दीवाना, हिरोईन अनिकृति चौहान है एवं हंस झन….छत्तीसगढी में हिरो के पिता की भूमिका जो आशीष शेन्द्रे कर रहे थे, उनके निधन के बाद अब यह रोल छॉलीवुड के लीजेंड एक्टर रजनीश झांजी कर रहे है। वहीं डॉ. अजय सहाय वाला रोल इस बार छॉलीवुड के बेस्ट एक्टर अनिल शर्मा कर रहे हैं। वहीं इसमें भी खलनायकी मोर जोडीदार फेम क्रांति दीक्षित कर रहे हैं। इसके अलावा इस फिल्म में हिरोईन के पिता की भूमिका छत्तीसगढी फिल्मों के जबर्दस्त अभिनेता पुष्पेन्द्र सिंह एवं छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के जाने माने एक्टर प्रदीप शर्मा, उपासना वैष्णव, हिरोइन के भाई की भूमिका रवि साहू, हेमलाल कौशल, ललित उपाध्याय, दिव्या यादव, उषा विश्वकर्मा, पूजा देवांगन,अमित शर्मा सहित अन्य कलाकारों में जो भी इसके छत्तीसगढी वर्जन में एक्ट किये थे वे सभी कलाकार फिर एक बार अपने जर्बदस्त अभिनय का जलवा अब इसके भोजपूरी वर्जन में भी एक आर और दिखाने जा रहे है। इसके असिस्टेंट डायरेक्टर आलेख चौधरी, कैमरामैन तोरण सिंह राजपूत एवं सेट डिजाईनर करीमुल्लाह खान है।