जिला सहकारी बैंक देगा पोषण आहार, 22 हजार से ज्यादा शिशुवती महिलाओं को मिलेगा लाभ.
दुर्ग। दुर्ग जिला सहकारी बैंक पोषण आहार देगा 22 हजार से ज्यादा शिशुवती महिलाओ को जैविक अनाज में हर माह ढाई-ढाई किलो चावल गेहूं और आधा किलो चना पोषण आहार बतौर देगी इसमें सालाना 70 लाख से एक करोड़ का खर्च बैंक पर आएगा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से योजना प्रभावशील होगी। बैंक अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 25 अक्टूबर को बैंक के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि राज्य के मुखिया भूपेश बघेल पोषण आहार देने की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, सहकारिता मंत्री प्रेम साय टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडय़िा, पीएचई मंत्री रूद्र गुरु और सांसद द्वय विजय बघेल व मोहन मंडावी होंगे। शिशुवती महिलाओं को पोषण आहार देने की योजना मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बनाई है जिसकी शुरुआत सहकारी बैंक दुर्ग करने जा रहा है । शिशुवती महिलाओं को देश में पहली बार लाभ पहुंचाने की योजना है शिशुवती महिलाओं को सहकारी बैंक 1 साल तक जैविक उत्पाद गेहूं चना चावल देगा जैविक उत्पाद खरीदने के लिए बैंक ने किसानों से टेंडर बुलाए हैं। जैविक उत्पाद की जांच किसान लैब में करवाएंगे, उसकेबाद रिपोर्ट सहित जैविक उत्पाद लिया जाएगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईओ एस के निवसरकर उपस्थित थे। टेंडर के जरिए जो भी जैविक उत्पाद आएगा उसे पहले तीनों जिलों के एक-एक विकासखंड में दिया जाएगा.