न्यू बस स्टैण्ड हुआ रौशन, राज्य स्तरीय बस स्टैण्ड को दीपावली की मिली सौगात

दुर्ग। शहर में लगातार सार्वजनिक स्थानों व सडक़ो को अंधेरा से छुटकारा दिलाने का कार्य द्वारा किया जा रहा है। निगम कार्यालय से लगा हुआ पुराना 30 वर्षीय नया बस स्टैण्ड जहां हजारों यात्रियों का परिवहन के लिए आवागमन रहता है। किन्तु जनता व सैकड़ो स्थानीय व्यवसायियों की प्रकाश की मांग को नगर निगम ने वर्षो से अनसुना करता आ रहा है। जिसके कारण बस स्टैण्ड रात्रि में अंधेरे में डूबा रहता था। आज इसका लोकार्पण हुआ।
राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा के सांसद विकास मद से दीपावली पर्व पर 6 लाख की राशि से 150.150 वॉट की 30 एलईडी लाईट को सायकल स्टैण्ड व बस स्टैण्ड की बिल्डिंग में तथा आसपास के स्ट्रीट लाईट के पोलो पर लगाया गया। पूर्व में ठगड़ाबांध, धमधानाका रोड, पद्मनाभपुर, तकियापारा व पुराना बस स्टैण्ड के बाद अब नया बस स्टैण्ड तथा 996 एलईडी लाईट सडक़ो के लिए उपलब्ध कराकर तथा जल्द ही जिला अस्पताल के सडक़ो को भी रौशन किया जाएगा।