कबाड़ी संचालक चोरी का मान खरीदने में मस्त, पुलिस मौन

भिलाई। शहर में पिछले एक माह से कबाड़ी बुरीतरह सक्रिय हो गये है। शहर में 30-35 नये कबाड़ी जन्म ले चुके हैं, इसमें से कुछ बीएसपी से निकलने वाली ट्रकों से भी लोहा खरीदने लगे हैं। डबरापारा में मंदिर के पास एवं वहां से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर आजन वोली नहर के बाजू की सडक के पास टायर दुकान में भी चोरी का लोहा खरीदे जाने शिकायत मिली है। पता चला है कि एक टूटपुंजिया कांगे्रसी नेता इन दोनो कबाडियों को सरंक्षण दे रहा है। जिसके चलते कबाडियों में पुलिस का डर समाप्त हो चुका है। इधर खुर्सीपार, केम्प1, केम्प-2, सुपेला, कोहका, राजनांदगांव बायपास में भी कबाडिय़ों के दुकान खुल चुके हैं, जहां सरकारी माल के अतिरिक्त दुकानों घरों से चुराये गये लोहे के सामान खरीदकर अपना धंधा बढा रहे हैं।
एक वर्ष से बंद पडी कबाडियों के दुकानों को आखिर कौन संरक्षण द रहा है ओर पुलिस प्रशासन द्वारा मूक दर्शक बना रहना कई संदेहों को जन्म दे रहा है।