छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न, भावेश शुक्ला प्रदेशाध्यक्ष एवं अर्चना दीवान प्रदेश सचिव निर्वाचित.

रायपुर – आज रायपुर में समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की मासिक बैठक हुई. बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिये प्रदेश कार्यकारिणी के तीन प्रमुख पदों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई.
संगठन पंजीयन के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नियमानुसार संगठन के संस्थापक सदस्यों द्वारा चुनाव के लिये पैनल में निर्धारित नामों में से तीनों पदों हेतु अपना मतदान दिया. इस चुनाव के लिये पं.शैलेन्द्र रिछारिया को चुनाव अधिकारी बनाया गया था.
संस्थापक सदस्यों द्वारा मतदान के पश्चात प्राप्त मतों की गणना के आधार पर डा.भावेश शुक्ला “पराशर” को पुनः “प्रदेशाध्यक्ष” के दायित्व सौंपा गया है तथा श्रीमती अर्चना दीवान “प्रदेश सचिव” एवं पं.दीपक शुक्ला “कोषाध्यक्ष” पद पर निर्वाचित हुये हैं.
संगठन से जुड़े प्रदेश स्तर के समस्त सहयोगियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की है.

Related Articles

Back to top button