कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी,
6 महीने से मनरेगा का नहीं हुआ भुगतान,पंचायत और बैंक का चक्कर लगाकर हो रहे परेशान
दुर्ग। चार दिन बाद दीपावली है और आज छ: माह बाद भी मनरेंगा में कार्य किये लोगों का भुगतान नही हुआ है। कैसे मनेगी इनके परिवार में दिवाली इस चिंता और परेशानी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की और निकुम तथा खुरसूल गांव के ग्रामीण धरने पर बैठे गये। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों बाद दीवाली का त्यौहार हैं ऐसे में अगर हमारा भुगतान नहीं मिला तो हमारे सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हमने प्रशासन से शिकायत है लेकिन अभी तक हमारे भुगतान के निराकरण का कोई हल नही निकल पाया है.पंचायत जाने पर वहां के अधिकारी बैंक भेजते है और बैंक वाले कहते है कि आधार नंबर में समस्या है जिसके वजह से पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है. वहीं जनपद व जिला पंचायत के अधिकारी ने हर बार की तरह इस बार भी आश्वासन दिया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.
जिला पंचायत सदस्य मुकेश बेलचंदन ने बताया कि बैंक, पंचायत और जिला प्रशासन की लापरवाही का खमियाजा भुगतने ग्रामीण मजबूर है. वही नजदीक में त्यौहार होने व भुगतान नहीं हो पाने के कारण अब उनके घर दीवाली फीकी पड सकती है.