छत्तीसगढ़

साल भर में नहीं बना सके 1300 मीटर बीटी रोड

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- नगर के गांधी चौक से कुशालबंद पारा होते हुए पुराना बस स्टैंड तक 13 सौ मीटर बीटी रोड का निर्माण एक साल में पूरा नहीं हो सका। 2 महीने से निर्माण कार्य बंद है।

बीटी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व सरकार के कार्यकाल में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव मोतीराम चंद्रवंशी ने किया था। अब तक केवल 40 प्रतिशत तक निर्माण कार्य पूरा किया जा सका है। ऐसे में नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

153.46 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस बीटी रोड निर्माण से नगरवासियों को आवागमन सरल होने की उम्मीद लगाए थे। समय पर काम पूरा नही होने के कारण यही सड़क लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

पंडरिया- निर्माण नहीं होने के कारण सड़क की स्थिति।

निर्माण कार्य को लेकर नहीं दिए ध्यान

प्रशासनिक कमजोरी व इंजीनियर नहीं होने का खामियाजा नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है, जिसके चलते सड़क निर्माण में विलंब हो रहा है। करीब साल भर का समय बीत चुका है,अब तक केवल पुल का निर्माण हुआ है। सड़क में कुछ जगहों पर बेस डालने का कार्य हुआ है व कुछ जगह नाली का निर्माण हुआ है। इसके बाद निर्माण बंद कर दिया गया। आगे भी निर्माण कार्य होता रहा, तो सड़क के पूरा होने में कई वर्ष अभी और लग सकते हैं। गांधी चौक से महामाया चौक, समरूपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड जहां सड़क बननी है। वहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहन चलना मुश्किल होता है। 1300 मीटर सड़क का निर्माण साल भर में नहीं होना प्रशासनिक कमजोरी को उजागर करती है। उक्त मार्ग पर बनी नालियां भी अव्यवस्थित है।

इंजीनियर नहीं होने के कारण हो रही दिक्कत

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button