लग्जरी गाड़ी में 6.25 लाख रु. की गांजा तस्करी करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा -लग्जरी गाड़ी में ओडिशा से मध्यप्रदेश में खपाए जाने वाले गांजे को पंडरिया पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी कवर्धा जिले के हैं।
कार्रवाई में खास बात यह रही कि पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। जिस रूट से तस्कर गांजा लेकर गुजरने वाले थे, वहां सादे कपड़ों में पुलिस काे तैनात कर दिया। जैसे ही तस्कर स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक- सीजी 09 जेएच 4195 में बिशेसरा गांव के पास पहुंचे, पुलिस ने घेरा डाल दिया।
गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 125 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 6.25 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में परमेश्वर पिता पुनाराम कुर्रे (21) निवासी ग्राम धनौरा, थाना पिपरिया, राकेश कुमार पिता मालिकराम टंडन (19) निवासी ग्राम धनौरा और राजू पिता गोविंद भट्टा (30) निवासी ग्राम मरपा थाना कवर्धा शामिल है।
गोरखधंधा: छत्तीसगढ़ बॉर्डर पार करने तस्करों से लिए थे 50 हजार रुपए
पंडरिया. पुलिस गिरफ्त में सभी आरोपी। स्कॉर्पियो वाहन में रखा गांजा।
गाड़ी के अंदर कंबल से ढंका था 25 पैकेट गांजा
कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोका तो तीनों आरोपी भागने की कोशिश किए। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ लिया। गाड़ी के अंदर 5- 5 किलो गांजा के 25 पैकेट रखा था। इसका वजन कुल सवा क्विंटल है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने गांजा को कबीरधाम बार्डर पार कराने के लिए तस्करों ने 50 हजार रुपए लिया था।
आरोपी पहले भी कर चुके हैं गांजा तस्करी
आरोपी परमेश्वर, राकेश कुमार और राजू पहले भी गांजा तस्करी कर चुके हैं। लेकिन उस वक्त पकड़े नहीं गए थे। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने गांजा को छग सीमा से बाहर तस्करी करने का प्रयास किया। इस बार पुलिस ने तगड़ी बंदोबस्त की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट में कार्रवाई की है।
लोरमी से कोटा- मरवाही होते हुए एमपी पहुंचाना था गांजा
पूछताछ से पता चला कि ओडिशा के किसी तस्कर ने उनके पास 125 किलो गांजा लाकर दिया था। आरोपियों को इसे कबीरधाम जिले के बॉर्डर पार करना था और इसे कोतमा, जिला शहडोल (मप्र) में दूसरी पार्टी को देना था। गांजा कवर्धा से छत्तीसगढ़ के बार्डर तक पहुंचाने के लिए लोरमी, कोटा, मरवाही होते शहडोल (मप्र) ले जाते हुए पकड़े गए।
इधर, तस्करी में शामिल सहायक आरक्षक नरेन्द्र फरार
बोड़ला पुलिस ने 11 अक्टूबर को किराए की गाड़ी के जरिए गांजा तस्करी पकड़ी थी। तस्करी में शामिल चिल्फी थाने के आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी और डॉयल 112 के ड्राइवर ललित राजपूत को गिरफ्तार किया था। मामले का तीसरा आरोपी व चिल्फी थाने का सहायक आरक्षक नरेन्द्र चंद्रवंशी अब तक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी नरेन्द्र पुलिसिया जांच के तौर-तरीके अच्छी तरह से वाकिफ है। उसका अपना मोबाइल बंद कर दिया है, जिससे कि पुलिस उसका नंबर सर्विलांस पर डालकर उसके लोकेशन का पता न लगा सके। हालांकि, पुलिस उसके सभी संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए है। पुलिस की मानें, तो उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100